लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर में जिन्ना के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार का पाकिस्तान के प्रति प्यार सबके सामने आ गया है. सोशल मीडिया पर बिठूर विधानसभा से सपा प्रत्याशी मुनींद्र शुक्ला के समर्थकों द्वारा पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में 'साइकिल का बटन दबाओ, नया पाकिस्तान बनाओ' के नारे सुनाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. इस वीडियो को बुंदेलखंड न्यूज ने यूट्यूब पर पोस्ट किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि बिठूर सीट से सपा प्रत्याशी मुनींद्र शुक्ला के समर्थक जनसंपर्क कर रहे थे. इस दौरान 'मोहरा मारो तान के, साइकिल को पहचान के' के नारे लगे। इस दौरान पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगे और ढोल बजने लगे। वीडियो के ट्विटर पर वायरल होने के बाद कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने कहा कि वीडियो की लोकेशन और लोगों के बारे में जानकारी ली जा रही है. मामले की पुष्टि होते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के लिए सपा का प्यार नया नहीं है, इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी जिन्ना की तारीफ कर चुके हैं.
हालांकि, सपा समर्थक दावा कर रहे हैं कि वीडियो एडिट किया गया है। कानपुर की बिठूर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी मुनींद्र शुक्ला ने अपना बचाव करते हुए कहा कि टिकरा गांव में एक जनसंपर्क सभा के दौरान एक कथित वीडियो में देश विरोधी नारे लगाते हुए दिखाया गया है. यह वीडियो पूरी तरह से भ्रामक है। यह वीडियो विरोधियों की साजिश है। उनके जनसंपर्क के दौरान कहीं भी इस तरह के नारेबाजी नहीं हुई। यह वीडियो एडिट किया गया है। बता दें कि 2012 के विधानसभा चुनाव में मुनींद्र शुक्ला ने सपा के टिकट पर जीत हासिल की थी। वहीं 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अभिजीत सांगा ने सपा के मुनींद्र शुक्ला को 58,987 वोटों से हराया था. बीजेपी के अभिजीत सिंह सांगा को 1,13,289 वोट मिले थे. वहीं, सपा के मुनींद्र शुक्ला को 54,302 वोट मिले। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में एक-दूसरे के कट्टर प्रतिद्वंदियों के नेता आमने-सामने हैं.