आज शनिवार को बसंत पंचमी के अवसर पर थाना शिवाला कलां क्षेत्र के ग्राम भैंसा में पधारे प्रेमावतार, युगदृष्टा श्री हरि कृपा पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 स्वामी श्री हरि चैतन्य पुरी जी महाराज का भक्तो ने बैंड बाजे के साथ पुष्पवर्षा कर व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। श्री हरि चैतन्य पुरी जी महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि संसार परिवर्तनशील है यहां सब कुछ बदलता है सुख-दुख, हानि-लाभ, यश-अपयश, अनुकूलता और प्रतिकूलता का दौर चलता रहता है जीवन में यदि पतझड़ आया है तो घबराओ मत एक दिन बसंत भी आएगा और जीवन के दुखों क्लेशों व परेशानियों का बस अंत भी हो जाएगा। उन्होंने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि संकल्प की शक्ति अपरिमित है। संकल्प कालजयी है संकल्प की गति अबाध हैं जहां संकल्प है, वहां कुछ भी असंभव नहीं है पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण की अभेद शक्ति भी मनुष्य के संकल्प को रोक नहीं सकी ओर व्यक्ति चन्द्रमा तक पहुंच गया। सागर की अथाह गहराई हो या एवरेस्ट का उच्चतम शिखर संकल्प के आगे छोटा पड़ गया। संकल्प मनुष्य की आन्तरिक शक्तियों का सामूहिक निश्चय है एक बार अगर ये शक्ति जग जाए तो सृष्टि की पूरी ताकत भी इसे परास्त नही कर सकती ।
श्री हरि चैतन्य पुरी जी महाराज ने कहा कि धार्मिक कथाएं, पौराणिक गाथाऐ, ऐतिहासिक घटनाएं सभी एक स्वर में संकल्प शक्ति रूपी इस महाशक्ति की क्षमता को प्रभावित करते हैं। किसी भी धार्मिक अनुष्ठान का प्रारंभ संकल्प मंत्र से ही होता है। अर्थात मनोवांछित इच्छा प्राप्त करने के लिए शुभ कार्य का आरंभ एक शुभ संकल्प से ही होता है। संकल्प शक्ति का यदि संधि विच्छेद किया जाए तो स्वयं +कल्प होता है कल्प यानि कितने युग बितने के बाद कल्प आता है यह बता रहा है कि मनुष्य किसी कार्य को असंभव इसलिए कहता है क्योंकि उसे लगता है कि यह कार्य उसके जीवन में पूरा नहीं हो सकेगा। गहराई से विचार करें तो समय की सीमा उसकी सामर्थ्य और शक्ति को तोड़ देती है लेकिन परिभाषा के अनुसार देखें व चेतना में भरे तो यह हमारी सोई हुई शक्तियों को जगाकर किसी कार्य को भी असंभव न मानते हुये पूरा करने की प्रेरणा देगा। आवश्यक नहीं है कि कर्म करने वाले को फल उसे उस जीवन में ही मिल जाए हो सकता है कि उस संकल्प को पूर्ण होने में अर्थात लक्ष्य प्राप्ति में कई पीढ़ियां भी गुजर सकती हैं। उन्होंने कहा कि सबसे महान व्यक्ति वह है जो दृढतम निश्चय के साथ सत्य का अनुसरण करता है जिसे हमारा ह्रदय महान समझे वह महान है आत्मा का निर्णय सदा सही होता है । किसी का तिरस्कार ना करें, किसी को भी नुकीले व्यंग बाण ना चुभाये ऐसा कुछ ना बोलें जिससे किसी के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचे ,किसी का दिल दुखे या प्रेम एकता और सद्भाव नष्ट हो जाए, अशांति हो जाए कलह क्लेश या वैमनस्य पैदा हो जाये । हमारे हदय उदार व विशाल होने चाहिए ।
श्री महाराज जी के सानिध्य में बसंत पंचमी भी धूमधाम से मनायी गई। श्री महाराज जी ने सभी का आवाहन किया कि अपने मताधिकार का जो कि हम सभी का कर्तव्य भी है व उत्तरदायित्व भी है का उपयोग करते हुए मतदान अवश्य करें । बिना किसी डर, लालच या दबाव के अंतरात्मा की आवाज़ को सुनते हुए प्रदेश व देश के राजनीतिक स्थायित्व व राष्ट्र विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। उन्होंने कहा कि मेरी तो भावना है कि वो दिन शीघ्र आए जब शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो । कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव में जहां सावधानी आवश्यक है वहीं हमारे देश के महान वैज्ञानिकों के द्वारा बनाई गई वैक्सीन भी सुरक्षित व प्रभावी है। कृपया सभी लोग वैक्सीन अवश्य लगवाए व सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन भी अवश्य करें।
अभी तक पाठक संख्या |