नोएडा: बीजेपी प्रत्याशी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह के लिए प्रचार करने नोएडा पहुंचे सांसद मनोज तिवारी को विरोध का सामना करना पड़ा. मनोज तिवारी का विरोध कर रहे लोगों ने न सिर्फ उनके खिलाफ नारेबाजी की. बल्कि, उसने उन्हें जूता भी दिखाया। उनके विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो सेक्टर-17 की मलिन बस्तियों का बताया जा रहा है।
इसमें लोग अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उन्हें वापस जाने को कह रहे हैं. इस दौरान एक मतदाता पहले नारे लगाता है और फिर जूता दिखाकर विरोध करता है। बता दें कि सांसद मनोज तिवारी नोएडा से चुनावी दंगल में उतरे पंकज सिंह के लिए प्रचार करने आए थे. इस दौरान उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। वीडियो में मनोज तिवारी का विरोध करती एक महिला भी नजर आ रही है. वीडियो में दिख रहा है कि मनोज तिवारी के प्रचार के दौरान एक महिला भी अखिलेश यादव के पक्ष में नारे लगाते हुए वहां से निकल जाती है.
यह वीडियो नोएडा के सेक्टर-17 स्थित एक झुग्गी बस्ती का बताया जा रहा है. मनोज तिवारी बीजेपी प्रत्याशी के लिए घर-घर जाकर प्रचार करने पहुंचे थे. इसकी शुरुआत सेक्टर-17 स्लम से शाम को हुई। यहीं उनका विरोध हुआ। विरोध के बावजूद मनोज तिवारी ने श्रमिक कुंज, सेक्टर-66, सेक्टर-71, सेक्टर-82 में घर-घर जाकर प्रचार कर लोगों से पंकज सिंह को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की.