लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले राजनीति के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. समाजवादी पार्टी (सपा) के एक उम्मीदवार और उनकी पत्नी का इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सपा प्रत्याशी रोते हुए कहते हैं कि अब मुझमें हारने की हिम्मत नहीं है, बहुत कुछ खो चुका हूं... वहीं उनकी पत्नी आंखों में आंसू लिए लोगों से वोट मांग रही हैं. पति।
वायरल वीडियो नोएडा से सपा प्रत्याशी सुनील चौधरी और उनकी पत्नी का है। चौधरी दंपति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सुनील चौधरी कह रहे हैं, ''मैं इस बार हारना नहीं चाहता, अब मुझमें हारने की हिम्मत नहीं... मैंने बहुत कुछ खोया है, दिल से कहना चाहता हूं कि अगर कोई गोली मारनी है, फिर यहाँ छाती पर मारो, पीछे से पीछे मत मारो, क्योंकि अगर मैं पीछे से मरूंगा, तो मैं सोचूंगा कि मुझे किसने मारा? यह कहने के लिए कि मैं अपनों से मर कर आया हूं... औरों ने नहीं मारा है।''
बताया जा रहा है कि सुनील चौधरी का वायरल वीडियो उस समय का है जब वह लोगों के बीच अपने लिए वोट की अपील करने पहुंचे थे. वहीं एक अन्य वीडियो में सुनील चौधरी की पत्नी प्रीति चौधरी नजर आ रही हैं. वीडियो में प्रीति चौधरी एक बुजुर्ग मतदाता से हाथ जोड़कर, कंधे पर सिर रखकर वोट की अपील कर रही हैं. इस दौरान उनकी आंखों में आंसू भी आ जाते हैं। वहीं अन्य महिलाएं भी प्रीति चौधरी के गले में फूल-माला पहनकर उनका स्वागत कर रही हैं।