आज रविवार को नगर में आरएसएस के स्वयंसेवको द्वारा पथ संचलन किया गया। पथ संचलन से पूर्व स्वयं सेवक बलराम कुंवर सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण में एकत्र हुए। जहां सुनील जी बढ़ापुर वालो ने अपने संबोधन में हिन्दू नववर्ष का महत्व बताते हुए कहा कि सनातन धर्म एक वैज्ञानिक धर्म है और नवसंवत्सर का प्रारम्भ भी विभिन्न कारणों से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि इस समय ऋतु परिवर्तन होता है और शरद ऋतु के बाद गर्मी का आरम्भ होता है। उन्होंने बताया कि नवसंवत्सर प्रारम्भ होने की तिथि पर ही ब्रह्म जी द्वारा सृष्टि का निर्माण किया गया था तथा इसी तिथि पर युधिष्ठिर का राज तिलक हुआ था। सुनील जी ने अपने संबोधन में बताया कि संसार के सभी धर्मों के उदय के प्रमाण इतिहास की पुस्तकों में मिल सकते है मगर सनातन धर्म के प्रारम्भ के ठोस प्रमाण उपलब्ध नही है और ये एक धर्म मात्र न होकर एक सभ्यता है जिसका न आदि है और न अंत है। पथ संचलन की अध्यक्षता कर्मवीर त्यागी (आंकू) वालो ने मार्गदर्शन मूलचंद त्यागी व संचालन मृत्युंजय त्यागी ने किया। पथ संचलन का नगर में 50 से अधिक स्थानों पर नगरवासियों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। पथ संचलन के दौरान लाउडस्पीकर पर बज रही देश भक्ति की धुनों ने वातावरण को देश प्रेम की भावनाओ से ओतप्रोत कर दिया। पथ संचलन मोहल्ला होलियान, मुख्य बाजार, एजेंसी चौराहा, पीर की चुंगी, हल्दौर चौराहे से नूरपुर रोड होते हुए प्रारम्भ स्थल बलराम कुंवर सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण में ही जाकर समाप्त हुआ। नूरपुर रोड स्थित दक्ष क्लीनिक पर डा. एके दक्ष व उनकी पत्नी मनीषा दक्ष ने भी पुष्पवर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया। प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी व समाजसेवी शरद जैन व उनके साथियो ने भी ईदगाह मोड़ स्थित अपने प्रतिष्ठान पर पुष्पवर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया।
पथ संचलन में मुख्य रूप से क्षेत्रीय भाजपा विधायक ओमकुमार, भाजपा मंडलाध्यक्ष सिद्धान्त जैन, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के नगराध्यक्ष कपिल शर्मा, विनील त्यागी, विजयपाल, राकेश अग्रवाल, धर्मेन्द्र (कोतवाली देहात), माधव शर्मा, प्रभु गोयल, शगुन वर्मा, अंकुश अग्रवाल, ऋषभ जैन, विपिन वर्मा, विशाल शर्मा, जॉनी जोशी, अरविन्द जोशी सहित 500 से अधिक स्वयं सेवक मौजूद रहे।
 |
अभी तक पाठक संख्या |