नजीबाबाद - कोतवाली मार्ग पर हुई कार व ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में दो भाइयो समेत 3 की मौत, महिला की हालत गंभीर - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, अप्रैल 04, 2022

नजीबाबाद - कोतवाली मार्ग पर हुई कार व ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में दो भाइयो समेत 3 की मौत, महिला की हालत गंभीर

newsindia17

आज सोमवार की सुबह नजीबाबाद - कोतवाली मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला सहित 3 लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सको ने दो लोगो को मृत घोषित कर दिया जबकि महिला की हालत समाचार मिलने तक गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शवों को आवश्यक कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार की सुबह लगभग 7 बजे नजीबाबाद कोतवाली मार्ग पर ग्राम बाजोपुर के पास एक स्कॉर्पियो कार आगे जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से जा टकराई। कार में शिवांकर पाल आयु 24 वर्ष, राहुल पाल आयु 32 वर्ष पुत्रगण स्वर्गीय मनोहर पाल, कुसुम पाल आयु 50 वर्ष पत्नी स्वर्गीय मनोहर पाल व कार चालक मोहम्मद अबूबेदा आयु 45 वर्ष पुत्र अब्दुल एजाज निवासी पुराना बाजार, क़स्बा व थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर सवार थे। कार सवार जनपद बलरामपुर से हरिद्वार जा रहे थे। ट्रैक्टर ट्रॉली से कार टकराने पर कार सवार शिवांकर पाल की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा। घायल राहुल पाल व कार चालक अबूबेदा की उपचार के दौरान मौत हो गयी। घायल कुसुमपाल का उपचार किया जा रहा है। जिसकी हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है। 


पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल व प्रभारी निरीक्षक नजीबाबाद दिनेश गौड़ ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा शवों को आवश्यक कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।    

web counter
अभी तक पाठक संख्या