नियंत्रण रेखा के पास पुंछ में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार बरामद - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, अप्रैल 04, 2022

नियंत्रण रेखा के पास पुंछ में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार बरामद

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास स्थित एक गांव में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि नूरकोट गांव में सेना और पुलिस के संयुक्त तलाश अभियान के दौरान इस ठिकाने का पता चला। उन्होंने बताया कि बरामद किये गये हथियार और गोला-बारूद में दो एके-47 राइफल के साथ दो मैगजीन तथा 63 गोलियां, एक 223 बोर की एके आकार की बंदूक, उसकी दो मैगजीन तथा 20 गोलियां और एक चीनी पिस्तौल शामिल है।

अधिकारियों ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर रविवार देर शाम अभियान चलाया गया, हालांकि इस दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।