प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव मकसूदपुर निवासी ओमकार का पुत्र सोनू आयु 30 वर्ष कल मंगलवार की देर रात घर से घूमने के लिये कहकर निकला था। इसके बाद सोनू घर वापस नही आया। सोनू का शव आज सुबह गांव के ही एक आम के बाग में पेड़ से लटका मिला। शव मिलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गयी। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया। इस संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक शराब पीने का आदि था जिस कारण घर मे विवाद होता रहता था। अनुमान लगाया जा रहा है कि सोनू ने शराब के नशे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।
पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों द्वारा कोई शिकायत नही की गई है। पुलिस ने मामले के संज्ञान में न होने की बात कही है।
अभी तक पाठक संख्या |