असमोली पुलिस व एसओजी के साथ हुई मुठभेड़ में 25 -25 हजार के इनामी दो बदमाशो को लगी गोली, किये गिरफ्तार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, अप्रैल 07, 2022

असमोली पुलिस व एसओजी के साथ हुई मुठभेड़ में 25 -25 हजार के इनामी दो बदमाशो को लगी गोली, किये गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में भाजपा की योगी सरकार बनते ही एक बार फिर प्रदेश पुलिस एक्शन में आ गयी है और बदमाशों व हिस्ट्रीशीटरों की धरपकड़ तेज कर दी है। प्रदेश के जिला संभल में ही गत 3 दिनों में पुलिस व बदमाशों के बीच दूसरी मुठभेड़ हुई है। कल बुधवार की देर रात असमोली थाना पुलिस व एसओजी टीम ने मुठभेड़ के बाद 25 -25 हजार के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों को पुलिस की गोली लगी है। इस दौरान 3 बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहे। मुठभेड़ की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जायसवाल व क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सरगम कई थानों के पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और फरार हुए बदमाशों की तलाश में क्षेत्र में कॉम्बिंग शुरू करा दी गयी है। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार असमोली पुलिस व एसओजी टीम को मुखबिर द्वारा बदमाशों के असमोली की ओर से संभल की तरफ जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर असमोली थाना प्रभारी करम सिंह पाल व एसओजी टीम प्रभारी सुभाष मावी ने आनन फानन में सम्भल असमोली मार्ग पर मबई ढोल गाँव के पास चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान देर रात दो बाइको पर सवार 5 बदमाशों के साथ पुलिस व एसओजी टीम की मुठभेड़ हो गयी। पुलिस ने बदमाशों को घेरकर पकड़ने का प्रयास किया जिस पर बदमाशों की ओर से पुलिस पर फायरिंग की गयी। पुलिस व एसओजी टीम ने भी जबाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए जबकि अन्य 3 फरार होने में कामयाब रहे। 


मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि गिरफ्तार किये गए लूटेरे बदमाश 5 दिन पूर्व हुई बाइक लूट की घटना में शामिल थे। मुठभेड़ की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जायसवाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस अधीक्षक के चक्रेश मिश्रा ने बताया कि मुठभेड़ के बाद 25 - 25 हजार के दो इनामी बदमाश विकास और विपिन उर्फ़ मोती को गिरफ्तार किया गया है। दोनों बदमाश 5 दिन पूर्व हुई एक बाइक लूट की घटना में भी शामिल थे। फरार हुए बदमाशों तलाश में क्षेत्र में कॉम्बिंग की जा रही है। 

web counter
अभी तक पाठक संख्या