मुरादाबाद के कुन्दरकी थाना क्षेत्र की निवासी एक हाईस्कूल की छात्रा संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई है। वह घर से परीक्षा देने के लिए निकली थी। परिजनों की शिकायत पर शुक्रवार को एसएसपी ने कुंदरकी थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज कर छात्रा की तलाश के निर्देश दिए हैं।
आज शुक्रवारको एसएसपी कार्यालय पहुंचे छात्रा के परिजनों ने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी 6 अप्रैल को उत्तर प्रदेश बोर्ड से हाईस्कूल की परीक्षा देने के लिए घर से निकली थी। लेकिन न तो वह परीक्षा केंद्र पहुंची और न ही घर वापस नहीं लौटी। उन्होंने आसपास और रिश्तेदारों के यहां उसकी तलाश कराई, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला।पीड़ित पिता ने बताया कि इस खोजबीन के दौरान पता चला है कि उनकी बेटी को मझोला के मंगूपुरा निवासी युवक अपने भाई, पिता, बहनोई और गांव के कुछ दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया है। आरोपी उनकी बेटी को बहला फुसला कर बुलाया और गाड़ी में बैठा कर फरार हो गया। इस जानकारी के बाद उन्होंने तत्काल थाने में तहरीर दी, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
परेशान होकर पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय में गुहार लगाई है। अब एसएसपी ने कुंदरकी थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश के आदेश दिए हैं।
| अभी तक पाठक संख्या |