रामपुर - सदर कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी की पत्नी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर किया जान देने का प्रयास - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, अप्रैल 10, 2022

रामपुर - सदर कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी की पत्नी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर किया जान देने का प्रयास


जिला रामपुर में तैनात एक पुलिसकर्मी की पत्नी द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन किये जाने पर हड़कंप मच गया। हालत बिगड़ने पर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया।  जहाँ चिकित्सको ने हालत गंभीर होने पर उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर सदर कोतवाली में तैनात कांस्टेबल रुचिन कुमार की पत्नी रितु आयु 30 वर्ष ने आज गंज थाना क्षेत्र में स्थित पुलिस लाइन के आवास में जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। रितु की हालत बिगड़ने पर परिजनो ने उसे तुरंत ही जिला अस्पताल रामपुर में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सको ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल मुरादाबाद रेफर कर दिया।

पुलिस कांस्टेबल की पत्नी ने ये आत्मघाती कदम क्यों उठाया इस बारे में परिजन कुछ भी बताने से कतरा रहे है। सूचना मिलने पर अस्पताल पहुँची सदर कोतवाली पुलिस ने घटना की जानकारी की। जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा महिला द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन किये जाने की रिपोर्ट थाना गंज भेज दी गयी है। 

पुलिसकर्मी की पत्नी द्वारा जहर खाए जाने की सूचना पर पुलिस विभाग में हडकंप मच गया। थाना गंज निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि कांस्टेबल की पत्नी द्वारा घरेलू विवाद के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन किया गया है। इस मामले में अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। 
web counter
अभी तक पाठक संख्या