नहटौर - थाना प्राँगण में रामनवमी के अवसर पर कन्या पूजन कर किया गया भंडारे का आयोजन - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, अप्रैल 10, 2022

नहटौर - थाना प्राँगण में रामनवमी के अवसर पर कन्या पूजन कर किया गया भंडारे का आयोजन

newsindia17

आज रविवार को रामनवमी के अवसर पर नहटौर थाना प्रांगण में कन्या पूजन कर भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान जनता की सुरक्षा में जुटे रहने वाले पुलिसकर्मियों ने निस्वार्थ व सेवा भाव से कोतवाली परिसर में पहुँचे प्रत्येक व्यक्ति को भोजन कराया। 


पाठकों को बताना उचित होगा कि नहटौर थाना प्रांगण में एक पुराना मन्दिर है जो लंबे समय से अस्त व्यस्त पड़ा था, कुछ समय पूर्व थाना परिसर के सौन्दर्यकरण के दौरान इस मंदिर की भी मरम्मत कराई गई थी। अभी कुछ दिनों पूर्व भव्य आयोजन कर इस मंदिर में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। आज रामनवमी के अवसर पर थाना प्रांगण में स्थित इसी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर कन्या पूजन किया गया व भोजन कराया गया। इसके उपरांत विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। इस भण्डारे में कोतवाली परिसर में पहुंचने वाले प्रत्येक व्यक्ति को भोजन कराया गया। सुबह से शुरू हुआ ये भंडारा दोपहर तक जारी था। भण्डारे में पहुंचकर नगर के गणमान्यों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों व समाजसेवियो ने भी प्रसाद ग्रहण किया।


इस दौरान प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र सिंह, कस्बा प्रभारी उप निरीक्षक बबलू सिंह, संजीव सिंह, योगेंद्र कुमार शर्मा, गौरव कुमार कॉन्स्टेबल बिट्टू कन्दोल, अरुण खैवाल, प्रदीप कुमार, सुधीर गिरी, हेमनिधि त्यागी सहित अन्य पुलिसकर्मी व उनके परिजन उपस्थित रहे।

web counter
अभी तक पाठक संख्या