जिला मुरादाबाद से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ खेल-खेल में पड़ोस में रहने वाले किशोर ने एक मासूम बच्चे की शर्ट में आग लगा दी। आग की लपटों में घिरा बच्चा सड़क पर दौड़ा, तो उसे बचाने के लिए लोग भी पीछे भागने लगे। बच्चे को लपटों से बचाने ने लोगों ने उसकी शर्ट को उतारकर फेंक दिया। मगर, शर्ट के साथ ही बच्चे की पीठ की खाल भी उतर गई। नाजुक हालत में बच्चे को मुरादाबाद के जिला अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी नहीं दी है। जिला अस्पताल की ओर से सिविल लाइंस पुलिस को सूचना दी गई है।
ये घटना जिला मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में गाँव पीपलसाना की है। गाँव निवासी आरिफ ने बताया कि उनका बेटा शुएब आयु 8 वर्ष कक्षा 2 का छात्र है। आज रविवार को वह पड़ोस के बच्चों के साथ खेल रहा था। खेलते-खेलते बच्चे पड़ोस में पीतल कारोबारी राहिल के घर की चौखट पर बैठ गए। राहिल का 14 वर्षीय बेटा भी इन बच्चों के साथ खेलने लगा। आरिफ के मुताबिक राहिल के बेटे ने थोड़ी देर बाद बच्चों को अपनी चौखट से भगाना शुरू कर दिया।
बच्चो के न हटने पर राहिल के बेटे ने शुएब की शर्ट में पीछे से माचिस से आग लगा दी।खेल में मस्त शुएब को पीठ पर आग महसूस हुई तो उसकी चीख निकल गई। इससे पहले कि वह शर्ट उतार पाता लपटें उठने लगीं। बच्चा दर्द से चीखता हुआ सड़क पर दौड़ने लगा। बच्चे को आग से घिरा देख लोगों की भी चीख निकल गई। लोगों ने आनन-फानन शुएब की शर्ट उतारी और उसके घर वालों को बताया। परिजन तुरंत बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। उसे यहां वर्न यूनिट में भर्ती किया गया है। फिलहाल इस मामले में पीड़ित के परिजनों की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गयी है।
|
अभी तक पाठक संख्या |