जम्मू-कश्मीर में निगीन झील में आग लगने से सात 'हाउसबोट’ जलकर खाक - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, अप्रैल 04, 2022

जम्मू-कश्मीर में निगीन झील में आग लगने से सात 'हाउसबोट’ जलकर खाक

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सोमवार तड़के प्रसिद्ध निगीन झील में आग लगने से सात 'हाउसबोट (शिकारा) जलकर खाक हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि झील पर निगीन क्लब के पिछले हिस्से में एक 'हाउसबोट में आग लग गई और तेजी से पास की 'हाउसबोट में फैल गईं, जिससे ये 'तैरते होटल खाक हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि आग के कारण करोड़ों रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई। आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है।