Fodder scam: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा लालू यादव की जमानत का मामला, सीबीआई ने किया जमानत का विरोध - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, अप्रैल 05, 2022

Fodder scam: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा लालू यादव की जमानत का मामला, सीबीआई ने किया जमानत का विरोध

पटना: चारा घोटाला के दो मामलों में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो और दोषी लालू प्रसाद यादव को मिली जमानत को सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव को जमानत पर रिहा करने की अनुमति देने वाली एसएलपी दाखिल करते हुए झारखंड हाईकोर्ट के आदेश को शीर्ष अदालत में चुनौती दी है.

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करते हुए पूर्व सीएम लालू यादव को नोटिस जारी किया है. मामले की सुनवाई अब 4 हफ्ते बाद होगी। लालू को झारखंड उच्च न्यायालय ने दुमका और चाईबासा कोषागार मामले में जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है, लेकिन चारा घोटाला के एक अन्य मामले में उनकी सजा के कारण लालू अभी भी जेल में हैं. इस मामले में सीबीआई झारखंड सरकार के जरिए सुप्रीम कोर्ट चली गई है. यह कानूनी झंझट है क्योंकि सीबीआई ने घोटाले की जांच की है और लालू और अन्य आरोपियों को दंडित किया है। लेकिन सजा काट रहे दोषी झारखंड सरकार की न्यायिक हिरासत में यानी जेल में हैं. इसलिए झारखंड सरकार भी इसमें एक पार्टी है.



जिरह के दौरान सीबीआई ने झारखंड सरकार के माध्यम से कहा है कि लालू को दिए गए जमानत आदेश का आधार गलत है क्योंकि अपराधी लालू यादव ने जेल में आवश्यक समय नहीं बिताया है. सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि झारखंड हाईकोर्ट ने लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका मंजूर करते हुए अपना फैसला सुनाया था कि लालू यादव आधी सजा पहले ही काट चुके हैं, लेकिन यह सच नहीं है.