संभल - कर्ज में डूबे ई रिक्शा चालक ने फांसी के फंदे पर लटककर दी जान, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, दिसंबर 23, 2023

संभल - कर्ज में डूबे ई रिक्शा चालक ने फांसी के फंदे पर लटककर दी जान, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

www.newsindia17.com

चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हनुमानगढ़ी निवासी एक ई-रिक्शा चालक ने जनपद बदायूं के गांव ओरछी के श्मशान घाट के पास आम के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पूर्व ई-रिक्शा चालक ने वीडिया बनाकर साढ़ू को भेजी थी। जिसमें बताया जा रहा है कि उसे कर्जदार परेशान कर रहे हैं। बदायूं के थाना फैजगंज बेहटा की पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।


थाना कुढ़फतेहगढ़ के गांव अटवा निवासी सौरभ शर्मा 35 वर्ष पिछले साल से कोतवाली के मोहल्ला हनुमानगढ़ी में रह रहा था। वह ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था। सौरभ शर्मा कल शुक्रवार की दोपहर 2 बजे अपनी पत्नी रेनू से इस्लामनगर जाने की बात कह कर घर से निकला था। शाम चार बजे पत्नी ने उसे फोन किया था। उसने पत्नी से कहा कि वह 10-15 मिनट में घर आ रहा है, लेकिन वह रात भर घर नहीं पहुंचा। रात में ही उसने एक वीडियो बनाई और साढ़ू को डाल दी। इसके बाद फोन बंद हो गया। गत रात्रि में ही किसी समय सौरभ ने जनपद बदायूं के थाना फैजगंज बेहटा के गांव ओरछी के श्मशान घाट के पास गले में फंदा डालकर आम के पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी।


सूचना पर मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष फैजगंज बेहटा वेदपाल सिंह ने शव की तलाशी ली। तलाशी के दौरान मोहल्ला हनुमानगढ़ी के सुरेश का फोन नंबर मिला। जिसके द्वारा सौरभ की पत्नी रेनू को घटना की जानकारी दी गई। सौरभ ने जो वीडियो साढ़ू को डाली थी। उसमें वह चार-पांच लोगों का जिक्र कर रहा है और कह रहा है कि यह लोग कर्ज के कारण परेशान कर रहे हैं। जिसके कारण वह आत्महत्या कर रहा है। मृतक सौरभ शर्मा के साले अवधेश शर्मा निवासी गांव सैंडोली थाना बजीरगंज बदायूं की ओर से थाने में तहरीर दी है।


सीओ  बिसौली सुनील कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर जाकर जानकारी की थी। मृतक के साले की ओर से पोस्टमार्टम कराने के लिए तहरीर दी गई थी। परिजनों के लिखित में सूचना देने के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या