बिजनौर - विकसित भारत संकल्प यात्रा में बोले सीएम पहले यूपी में होता था दंगा अब है सब चंगा, माफिया पहुंचे जेल - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, दिसंबर 23, 2023

बिजनौर - विकसित भारत संकल्प यात्रा में बोले सीएम पहले यूपी में होता था दंगा अब है सब चंगा, माफिया पहुंचे जेल

www.newsindia17.com

आज शनिवार को जनपद बिजनौर के नजीबाबाद पहुँचे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि अब यूपी में भूख और बीमारी से कोई मौत नहीं होगी, इसकी गारंटी डबल इंजन सरकार देने आई है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड से गरीबों का इलाज मुफ्त हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास की पहली शर्त होती है सुरक्षा, जो हमारी प्राथमिकता है। हमारी संवेदना गरीब के लिए है, किसान के लिए है, नौजवान के लिए, बहनों की सुरक्षा के लिए है। हमारी संवेदना किसी अपराधी के लिए कतई नहीं है। हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की है।


सीएम योगी ने कहा कि विकास की मुख्य धारा से जुड़कर बिजनौर आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश का एक आदर्श जनपद बनने की ओर अग्रसर है। विकास का लाभ किसी एक को नहीं बल्कि सभी को प्राप्त होता है। विकास की पहली शर्त सुरक्षा होती है। ऐसे में सरकार ने जीरो टॉलरेंस नीति के तहत प्रदेश भर में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगायी है जबकि पहले इसी उत्तर प्रदेश में हर दूसरे दिन दंगे होते थे और महीनों कर्फ्यू लगा रहता था। वहीं आज यूपी में नो कर्फ्यू नो दंगा यूपी में सब चंगा है। इतना ही नहीं प्रदेश की कनेक्टिविटी भी पहले से काफी बेहतर हुई है।


बिजनौर से मेरठ और दिल्ली से फोर लेन से सीधे नजीबाबाद जुड़ रहा है। हमारा प्रयास है कि गंगा एक्सप्रेसवे समय से बनकर तैयार हो जाए ताकि इसे मेरठ के रास्ते हरिद्वार तक ले जाने की कार्रवाई जल्द प्रारंभ की जा सके। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बिजनौर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कही।  सीएम ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा आज बिजनौर जिले में आई है। विकसित संकल्प यात्रा में आज यहां जोड़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है। भारत माता के महान सपूत किसान पुत्र पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर नमन करता हूं और पूरे जनपद वासियों का हृदय से अभिनंदन करता हूं। महात्मा विदुर की पावन धरती को नमन करते हुए सीएम ने कहा कि बिजनौर लखनऊ से आने में मुझे जितना समय लगता है, उससे मुझे आने में बहुत खुशी होती है। व्यापारी सहित महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हमारी संवेदना हमारी अपराधी और माफिया के लिए कोई संवेदना नहीं। दूसरे राज्यों में जहां हमेशा दंगे होते थे तो वहीं अब यूपी में कोई दंगा नहीं होता। यूपी में सब चंगा है। अब कोई धंधा नहीं होता कांवड़ यात्रा जो है सही से निकल रही है बेटियां स्कूल सकुशल जा पा रही हैं ना।


सीएम ने कहा कि हमारा प्रयास है कि गंगा एक्सप्रेस-वे जल्द से जल्द बन जाए। इसके बाद हम इसे हरिद्वार से भी निकलने का प्रयास करेंगे। मैं सोचता था कि बिजनौर में कब मेडिकल कॉलेज बनेगा। आज बिजनौर में सरकारी और प्राइवेट दोनों मेडिकल कॉलेज बने हैं। यहां विकास की प्रक्रिया के साथ जुड़ते हुए एक नया परिवर्तन है और परिवर्तन तब आता है। जब सरकार और समाज मिलकर के जातिवाद और परिवारवाद से ऊपर उठकर जब सरकार काम करती है तो इसी तरीके से परिणाम देखने को मिलते हैं। इस अवसर पर लाभार्थियों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम व दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के चेक, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की चाबी, लैपटॉप और प्रमाण-पत्र वितरित हुए। 

AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या