मेरठ महानगर के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला प्रकाश में आया है। यहाँ एक झोलाछाप ने पट्टी कराने आयी अपनी सगी चाची को नशीला पदार्थ सुंघाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के दौरान झोलाछाप ने चाची के अश्लील फोटो भी बना लिए। अब झोलाछाप फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए महिला को ब्लैक मेल कर रहा है। झोलछाप की हरकत से तंग आ चुकी पीड़िता ने आपबीती पति को बताई। इसके बाद महिला का पति उसे थाने लेकर पहुंचा और तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
महानगर के लिसाड़ी गेट निवासी महिला का 01 वर्ष पूर्व गुर्दों का ऑपरेशन हुआ था। 2 दिन अस्पताल में रखने के बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। महिला अपने घर पहुंच गई थी। महिला का आरोप है कि उसके पति का भतीजा झोलाछाप डाक्टर है। पति ने अपने भतीजे को बुलाकर महिला के जख्म की पट्टी करानी शुरू कर दी। आरोप है कि इसी दौरान भतीजे ने पट्टी करने के दौरान अपनी चाची को बेहोशी की दवा सूंघा दी। चाची के बेहोश होने पर उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया। इसी दौरान आरोपी ने महिला के अश्लील फोटो भी बना लिए। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। पीड़ित महिला का आरोप है कि आरोपी झोलाछाप भतीजे ने फोटो ब्लैकमेल करने की धमकी देकर उसके सोने के जेवरात भी हड़प लिए हैं। भतीजे से परेशान होकर पीड़ित महिला ने घटना की जानकारी अपने पति को दी।
पति ने आरोपी से इस मामले में बात करनी चाही तो आरोपी झोलाछाप ने अपने चाचा को जान से मारने की धमकी दे डाली। घटना के बाद पीड़ित चाचा अपनी पत्नी को लेकर थाने पहुंचा और आरोपी झोलाछाप भतीजे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
अभी तक पाठक संख्या |