चंदौसी - श्री नारायण सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने किया प्रतिभाग - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, दिसंबर 24, 2023

चंदौसी - श्री नारायण सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने किया प्रतिभाग

www.newsindia17.com

श्री नारायण सेवा समिति, चंदौसी' के तत्वावधान में नवम् "सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता" के द्वितीय चरण की परीक्षा आज रविवार को जगदीश शरण सर्राफ सरस्वती शिशु मंदिर हनुमानगढ़ी पर संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में मेजबान विद्यालय के अतिरक्त  राजेश कुमार सरस्वती विद्या मंदिर, अक्रूर जी कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, नानक चंद आदर्श इंटर कॉलेज, चंदौसी इंटर कॉलेज, सनातन धर्म इंटर कॉलेज, रामप्यारी आर्य कन्या इंटर कॉलेज तथा एसएम इंटर कॉलेज आदि विद्यालयों के अनेक छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया । 


प्रतियोगिता में 107 बच्चों ने पंजीकरण कराया जिनमें से 92 प्रतिभागी उपस्थित जबकि 15 अनुपस्थित रहे। उक्त प्रतियोगिता तृतीय वर्ग (कक्षा 9 व 10) तथा चतुर्थ वर्ग कक्षा (6,7 व 8) में विभाजित रही। प्रश्न पत्रों का माध्यम हिंदी या अंग्रेजी के आधार पर बहुविकल्पीय उत्तर सहित था और प्रश्न पत्रों के 'ए' और 'बी' सेट बनाए गए थे तथा डेढ़ घंटे की अवधि दी गई थी। प्रश्न पत्र धर्म, महापुरुष, संस्कृति, विज्ञान, इतिहास, भूगोल, फिल्म, खेल, राजनीति, लेखक, कवि, पुरस्कार, संक्षिप्त अक्षर, सामान्य गणित, वाक्य पूर्ण करना व किसने कहा, स्थानीय व समसामयिक पाठ्यक्रम पर आधारित थे । प्रश्न पत्रों का संकलन व संयोजन सुरुचि पूर्ण होने के साथ-साथ सरल व सुग्राह्य था, अतएव प्रतिभागी प्रश्न पत्र हल करते समय अत्यंत प्रसन्न मुद्रा में दिखाई दे रहे। केंद्र प्रभारी के रूप में सुभाष वार्ष्णेय तथा के.जी. गुप्ता केंद्र पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे। कक्ष निरीक्षकों में नरेशपाल यादव, विपिन गुप्ता, नितेश उपाध्याय व मुकुंद अग्रवाल ने व्यवस्था संभाली। 


इस अवसर पर रोहिताश्व सिंह, चंद्रपाल सिंह, अमित उपाध्याय एवं प्रेमनारायण शर्मा के अलावा पूनम कुमारी, अंजलि वर्मा व रजनी कुमार आदि अभिभावक मौजूद रहे। इसके साथ ही क्षेत्र के अन्य विद्यालयों से श्रीमती सुषमा उपाध्याय, नरेंद्र कुमार, नवनीत चौधरी, अंजू गुप्ता, भोपाल सिंह व सुषमा देवी ने सहयोग किया। प्रतियोगिता प्रभारी के.जी. गुप्ता रहे तथा प्रतियोगिता का संयोजन हरीश कठेरिया एडवोकेट ने किया।

AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या