चांदपुर निवासी के युवक की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गयी। युवक का शव रेलवे स्टेशन पर पड़ा मिला। शव पर कंबल पड़ा हुआ था। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। जीआरपी मामले की जाँच में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदपुर स्याऊ रेलवे स्टेशन पर जीआरपी को एक युवक का शव पड़ा मिला। शव कंबल से ढका हुआ था। जीएआरपी द्वारा कंबल उठाये जाने पर युवक का शव मिला। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर शव मिलने पर हड़कंप मच गया। पुलिस द्वारा शिनाख्त कराने पर उसकी पहचान राहुल त्यागी पुत्र शीशपाल त्यागी, निवासी मोहल्ला कायस्थान, चाँदपुर के रूप में हुई। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। बताया गया कि राहुल काफी समय से उत्तराखंड के हरिद्वार में रह रहा था। राहुल कुछ दिन पहले ही चांदपुर आया था। बताया गया कि वह बीमार चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि वह हरिद्वार जाने के लिए रेलवे स्टेशन आया होगा।
जीआरपी चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर ऐसा प्रतीत जैसे कोई कंबल ओढ़े सो रहा हो। कंबल हटाने पर वहाँ युवक का शव मिला। मृतक की शिनाख्त हो गयी है। मौत का कारण जानने हेतु शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है।
अभी तक पाठक संख्या |