पाठको को बताना उचित होगा कि मूल रूप से इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गाँव मौसमपुर निवासी मनवीर सिंह पुत्र कुबेर सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस मे उप निरीक्षक के पद पर तैनात है। इस समय मनवीर जिला हापुड़ की बहादुरगढ़ चौकी के प्रभारी है। मनवीर सिंह के पिता का चार वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। इस समय मनवीर की मां राजरानी आयु 70 वर्ष अकेले ही गांव मे रह रही थी। गत 12 अगस्त की रात भी राजरानी अपने घर के आंगन मे सोई हुई थी। अगली सुबह देर तक दरवाजा न खुलने पर पड़ोसियो को कुछ शक हुआ और छत से झांककर देखा। घर मे राजरानी का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। राजरानी की किसी तेज धार हथियार से गला रेतकर हत्या की गयी थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगो से पूछताछ की और शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया था। पुलिस ने इस मामले की सूचना मनवीर सिंह को भी दी।
पुलिस ने इस मामले मे राजरानी के घर के सामने रहने वाले हिस्ट्रीशीटर धीरेन्द्र पुत्र कुंवरपाल को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले मे आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी द्वारा 4 पुलिस टीम गठित की गयी थी। कल देर रात पुलिस को सूचना मिली कि अभियुक्त धीरेन्द्र गाँव अलीनगर के पास जंगल मे बने एक ट्यूबवेल पर है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर धीरेन्द्र ने फायरिंग शूरु कर दी। पुलिस द्वारा की गयी जबाबी कार्रवाई मे एक गोली अभियुक्त के पैर मे जा लगी और वही घायल होकर गिर गया। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए आरोपी के कब्जे से लूटे गए कुंडल, एक तमंचा व आलाकत्ल हंसिया बरामद की है। अभियुक्त का सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया गया है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |