कटघर/जिला मुरादाबाद - दहेज की मांग पूरी न होने पर तीन तलाक देकर घर से निकाला, पति समेत 9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, अगस्त 15, 2025

कटघर/जिला मुरादाबाद - दहेज की मांग पूरी न होने पर तीन तलाक देकर घर से निकाला, पति समेत 9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

www.newsindia17.com
देश की केन्द्रीय सत्ता मे आसीन सरकार द्वारा तीन तलाक व महिला उत्पीड़न को लेकर बनाये गए तमाम सख्त कानूनो के बाद भी स्थिति मे कोई विशेष परिवर्तन नही हो सका है। आज भी तमाम मीडिया माध्यमो मे तीन तलाक व महिलाओ के प्रति हो रहे अपराधो के समाचार लगातार प्रकाशित होते रहते है। ऐसा ही एक ताजा मामला मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र से प्रकाश मे आया है। पुलिस ने पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पति समेत 9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


पीड़िता शायरा बानो, निवासी जयंतीपुर, थाना क्षेत्र मझोला मुरादाबाद ने बताया कि उसका निकाह 16 वर्ष पूर्व मोहम्मद आरिफ निवासी करुला, थाना क्षेत्र मझोला के साथ हुआ था। बताया गया कि निकाह के समय शायरा के परिजनो ने 4 लाख रूपये खर्च किये थे। इसके बाद भी उसके ससुराल वाले संतुष्ट नही थे और दहेज की मांग करते हुए शायरा को प्रताड़ित करते रहते थे। शायरा की हालत को देखते हुए उसके मायके वालो ने निकाह के बाद भी समय समय पर लाखो रुपए उसके ससुराल वालो को दिए। इस सबके बाद भी वे संतुष्ट नही थे और शायरा को प्रताड़ित करने का क्रम जारी रहा।


आरोप है कि गत 8 अगस्त को शायरा के पति मोहम्मद आरिफ, ससुर बाबू मियाँ, जेठ शाहिद व राशिद, देवर आसिफ, जेठानी सादमा, नन्दोई सलीम टेलर, नंद गुलशन व अस्मत ने एकराय होकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। इन सभी ने शायरा को लाठी डंडो से पीटा और मायके से 10 लाख रूपये लाने को कहा। आरोपितो ने शायरा को घर से निकाल दिया और फिर वापस बुलाकर तीन तलाक दे दिया।


प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर उसके पति समेत 9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जाँच जारी है।

web counter free
अभी तक पाठक संख्या