संभल - ट्यूबवेल पर सो रहे किसान की जलकर मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, दिसंबर 26, 2023

संभल - ट्यूबवेल पर सो रहे किसान की जलकर मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

www.newsindia17.com

जनपद संभल के जुनावई थाना क्षेत्र में ट्यूबवेल पर सो रहे एक किसान की जलकर मौत हो गयी। इस आग में किसान की बाइक व चारपाई भी जलकर राख हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मांग पर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव कासमपुर ललरोई का निवासी अजयपाल आयु 55 वर्ष पुत्र खेमकरन गत रात्रि खेत की रखवाली करने गया था और ट्यूबवेल पर सो गया था। रात करीब साढ़े 12 बजे वहाँ बिजली के करंट से आग लग गयी। इस आग की चपेट में आकर किसान की दर्दनाक मौत हो गयी। इसके साथ ही उसकी चारपाई व बाइक भी जलकर राख हो गयी। पड़ोस के खेतो पर मौजूद किसानो द्वारा सूचना दिए जाने पर किसान के परिजन मौके पर पहुंचे।


घटना की जानकारी मिलने पर आज सुबह पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। पुलिस ने घटनास्थल पर आवश्यक जांच पड़ताल के बाद परिजनों की माँग पर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक के भाई के अनुसार परिजन जब मौके पर पहुंचे ट्यूबवेल का गेट खुला हुआ था। किसान की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक किसान के दो बेटे व एक बेटी है। तीनो बच्चो की शादी हो चुकी है। 

AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या