पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत प्रतिदिन ही गिरफ्तारियो का क्रम जारी है। इसी क्रम मे नहटौर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 3 बदमाशो को गिरफ्तार कर छिनैती की एक घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए बदमाशो के कब्जे से छीनी गयी नकदी के साथ ही 1 तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये है। मुठभेड़ के दौरान घायल हुए एक बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई मे जुटी है।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट मे बताया गया कि गत 13 अगस्त को गौरव कुमार पुत्र मदनपाल, निवासी मौहल्ला पटवारियान, थाना क्षेत्र मंडावर ने थाने पर एक तहरीर दी थी। इस तहरीर मे बताया गया था कि गौरव कुमार भारत फाइनेंस कम्पनी मे कलेक्शन एजेन्ट के पद पर काम करता है। गौरव ने बताया था कि वह कलेक्शन के पैसे लेकर अपनी बाइक से वापस आ रहा था। इसी दौरान थाना क्षेत्र के गाँव ताहरपुर के पास एक बाइक पर आये 3 अज्ञात बदमाशो ने उसकी आँखो ने मिर्ची पाउडर दाल दिया और उसका बैग छीनकर फरार हो गए। बताया गया था कि इस बैग मे 65 हजार रूपये नकद, 1 टेब चार्जर, बायोमैट्रिक मशीन, आधार कार्ड, पैन कार्ड व एटीएम थे। नहटौर पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।
कल 15 अगस्त की देर रात नूरपुर रोड स्थित आंकू चौकी पर संदिग्ध वाहनो की जांच कर रही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 3 बदमाश एक स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर बूढ़पुर की ओर जा रहे है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस के साथ ही स्वाट व सर्विलांस टीम मौके पर पहुँच गयी और बाइक सवारो को रोकने की कोशिश की। पुलिस टीम को देख बदमाशो ने भागने का प्रयास किया और पुलिस द्वारा पीछा करने पर उनकी बाइक फिसलकर गिर गयी। बाइक से गिर गए बदमाशो ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करना शुरू कर दिया। पुलिस द्वारा की गयी जबाबी कार्रवाई मे एक बदमाश जुनैद पुत्र इसरार, निवासी ग्राम पपसरा, थाना क्षेत्र नहटौर घायल होकर गिर गया। पुलिस ने घेराबंदी कर जुनैद व उसके दो साथियो दानिश पुत्र सईद अहमद, निवासी मौहल्ला खुराडा, शेरकोट व शिवम पुत्र मनोज निवासी मौहल्ला जोशियान, नहटौर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने गिरफ्तार किये गए तीनो बदमाशो के कब्जे से 25 हजार रुपए नकद, घटना मे प्रयुक्त एक स्प्लेंडर बाइक, 1 तमंचा 315 बोर, 1 खोखा व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल हुए जुनैद को उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया है। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे अभियुक्तो ने बताया कि उन्होंने ही अपने 3 अन्य साथियो शाहबाज पुत्र शमीम, निवासी मौहल्ला तीरग्रान, नहटौर, मोहम्मद सुहैल पुत्र खतीज, निवासी गांव तरकौला, थाना क्षेत्र नहटौर व जीशान पुत्र इक़बाल, निवासी मौहल्ला पीर शहीद काला, नहटौर के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। अभियुक्तो ने बताया कि छिनैती की योजना शाहबाज ने बनाई थी और सुहेल व जीशान ने कलेक्शन एजेन्ट की रेकी की थी। इसके बाद गिरफ्तार किये गए तीनो अभियुक्तो ने योजना के अनुसार घटना को अंजाम दिया था। अभियुक्तो ने बताया कि छीनी गयी रकम कुल 54 हजार थी। इस रकम को सभी ने आपस मे बांट लिया था।
थानाध्यक्ष धीरज सिंह नागर ने बताया कि गिरफ्तार किये गए अभियुक्तो के खिलाफ पूर्व मे भी आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओ मे मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार किये गए आरोपियो का सुसंगत धाराओ मे चालान किया गया है। अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वाली टीम मे प्रभारी स्वाट टीम निरीक्षक संजय मलिक व उनकी टीम, प्रभारी सर्विलांस उप निरीक्षक योगेश कुमार व उनकी टीम, थानाध्यक्ष नहटौर धीरज सिंह नागर के साथ ही वरिष्ठ उप निरीक्षक कुलजीत सिंह, उप निरीक्षक भारत सिंह, संयम यादव, हेड कांस्टेबल मनीष कुमार व कांस्टेबल राहुल यादव, अंकित चौहान, राजदीप सिंह, अमित कुमार, गौरव कुमार, विक्रान्त राणा, उपेंद्र सिंह व रोहित सैनी शामिल रहे।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |