संभल - 2350 रूपये के लिए हुई मारपीट में घायल किशोर की उपचार के दौरान मौत, शव लेकर थाने पहुँचे परिजन - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, दिसंबर 19, 2023

संभल - 2350 रूपये के लिए हुई मारपीट में घायल किशोर की उपचार के दौरान मौत, शव लेकर थाने पहुँचे परिजन

www.newsindia17.com

जनपद संभल के रजपुरा थाना क्षेत्र में गत 14 दिसंबर को मात्र 2350 रुपए के लिए हुई मारपीट में घायल किशोर की अलीगढ में उपचार के दौरान मौत हो गयी। किशोर ने शव को लेकर परिजन थाना रजपुरा पहुंचे। लेकिन घंटो तक थाने पर रहने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।


पाठको को बताना उचित होगा कि थाना क्षेत्र के गाँव निजामपुर निवासी देवराज के गन्ने के 2350 रूपये जीवाराम पर निकल रहे थे। गत 14 दिसंबर की सुबह दोनों का इसको लेकर विवाद भी हुआ था। आरोप है कि इस दौरान दुसरे पक्ष ने देवराज के घर में घुसकर मारपीट की थी। इस मारपीट में देवराज का पुत्र मोहरपाल आयु 13 वर्ष घायल हुआ था। परिजन मोहरपाल को उपचार हेतु संभल के एक निजी अस्पताल ले गए थे। यहाँ उसकी हालत गंभीर देख अलीगढ रेफर कर दिया गया था। आज मंगलवार की सुबह मोहरपाल की उपचार के दौरान मौत हो गयी।


परिजन मामले में कार्रवाई कराने हेतु मोहरपाल का शव लेकर रजपुरा थाने पहुँचे। यहाँ परिजन शव को लेकर घंटो तक रहे मगर पुलिस ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई। परिजनों के थाने में होने के बाद भी प्रभारी निरीक्षक अमृत लाल ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। 

AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या