नहटौर - सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, जलकर हुई राख में तब्दील - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, दिसंबर 19, 2023

नहटौर - सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, जलकर हुई राख में तब्दील

www.newsindia17.com

नहटौर थाना क्षेत्र के पैजनिया रोड पर एक कार में अचानक हो आग लग गयी। कार में सवार अध्यापक ने कार से कूदकर किसी प्रकार अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कार मलबे में तब्दील हो गयी।


उक्त मामला थाना क्षेत्र के गाँव मीमला मुस्तफाबाद का है। स्थानीय निवासियों के अनुसार कार से पहले धुंआ निकल रहा था। इसके कुछ देर बाद ही कार में अचानक की आग की लपटे उठने लगी। कार में लगी आग तेजी से फैलती गयी और कार राख के ढेर में बदल गयी। हल्दौर थाना क्षेत्र के गाँव पैजनिया निवासी संजय कुमार नहटौर ब्लॉक के गाँव मीमला मुस्तफाबाद स्थित कम्पोजिट स्कूल में अध्यापक है। आज वे अपनी कार से स्कूल रहे थे। पंजाब नेशनल बैंक के पास पहुंचने पर उनकी कार से अचानक ही धुआँ उठने लगा।


गनीमत रही कि धुआँ उठता देख कार सवार शिक्षक सकुशल बाहर निकल आये। उनके बाहर आते ही गाड़ी में आग भड़क उठी। कुछ ही देर में गाडी जलकर राख में तब्दील हो गयी। आशंका जताई जा रही है कि कार में आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है। 

AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या