मेरठ - हाईवे स्थित बाग़ में पड़ा मिला सीडीए अधिकारी का शव, पुलिस जाँच में जुटी - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, जनवरी 14, 2024

मेरठ - हाईवे स्थित बाग़ में पड़ा मिला सीडीए अधिकारी का शव, पुलिस जाँच में जुटी

www.newsindia17.com

आज रविवार की सुबह मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक सीडीए अधिकारी का शव पड़ा मिलने पर हड़कंप मच गया। अधिकारी का शव मिलने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना पर सीओ दौराला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया।


सीओ दौराला अभिषेक पटेल ने बताया कि आज रविवार की सुबह एक राहगीर ने हाईवे स्थित बाग़ में एक शव पड़ा होने के बारे में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा की गयी जांच में शव सीडीए अधिकारी का निकला। इस समय देश भर से आये 40 सीडीए अधिकारियो की एक ट्रेनिंग पिछले 4 दिनों  मेरठ में चल रही है। मृतक अंकित पंवार, निवासी देहरादून सीडीए में अधिकारी पद पर लैंसडौन में तैनात थे। ट्रेनिंग में आये सभी अधिकारी सीडीए हॉस्टल में ही रुके हुए है। पुलिस ने तुरंत ही सीडीए अधिकारियो से सम्पर्क किया।


पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में मृतक अधिकारी के साथियो ने बताया कि कल रात लोहड़ी मनाने के बाद सभी खाना खाकर अपने कमरों में चले गए थे। सीडीए अधिकारी बाग़ में कैसे पहुंचे इस बारे में कोई कुछ नहीं बता सका। पुलिस को मौके से सीडीए अधिकारी का मोबाइल भी बरामद नहीं हुआ है और न ही मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान मिला है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी आवश्यक जांच पड़ताल की। सीओ दौराला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर ही मौके के कारण स्पष्ट हो सकेंगे।

AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या