रामपुर -पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 10 हजार के इनामी गौकश को किया गिरफ्तार, तमंचा व गौकशी का सामान बरामद - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, जनवरी 14, 2024

रामपुर -पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 10 हजार के इनामी गौकश को किया गिरफ्तार, तमंचा व गौकशी का सामान बरामद

www.newsindia17.com

कल शनिवार की रात रामपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक गौकश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए बदमाश पर हरदोई पुलिस द्वारा 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार किये गए बदमाश के कब्जे से अवैध हथियार व गौकशी का सामान बरामद किया गया है।


गत रात्रि थाना गंज पुलिस गश्त के दौरान सूचना मिली कि केमरी मार्ग पर एक बदमाश आम के बाग में बाइक लिए खड़ा है। बताया गया कि ये बदमाश गौकशी करने की फ़िराक में है। पुलिस के अनुसार सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर बदमाश ने जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। अपना बचाव करते हुए पुलिस ने भी जबाबी कार्रवाई में फायरिंग की। पुलिस की एक गोली बदमाश के पैर में लगने पर वह घायल हो गया। मुठभेड़ के दौरान घायल हुए बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा ,कारतूस, बिना नंबर प्लेट की एक बाइक व गौकशी का सामान बरामद किया है। घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश का नाम शाने आलम उर्फ शान आलम पुत्र नन्हा आलम निवासी थाना केमरी, जनपद रामपुर है। पुलिस पूछताछ में बदमाश ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर गिरोह बनाकर गौकशी का काम करता है। गौकशी हेतु एकान्त स्थान देखने के लिए वह यहां आया था। बदमाश का लम्बा आपराधिक इतिहास रहा है। थाना बेनीगंज जनपद हरदोई में बदमाश के खिलाफ गिरोहबंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम भी दर्ज है। हरदोई पुलिस द्वारा बदमाश की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है। पुलिस पूछताछ कर बदमाश का आपरधिक इतिहास खंगाल रही है।

AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या