हल्दौर - पुलिस व स्वाट टीम ने 19 लाख रुपए की कीमत के ढाई क्विंटल डोडा के साथ 5 तस्करो को किया गिरफ्तार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, जनवरी 18, 2024

हल्दौर - पुलिस व स्वाट टीम ने 19 लाख रुपए की कीमत के ढाई क्विंटल डोडा के साथ 5 तस्करो को किया गिरफ्तार

www.newsindia17.com

मुखबिर की सूचना के आधार पर हल्दौर पुलिस व स्वाट टीम ने ढाई क्विंटल डोडा पोस्त के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी डोडा पोस्त को झारखंड के रांची से ट्रक में भरकर लाते हैं और उत्तराखंड के हरिद्वार में अच्छे मुनाफे में बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्दौर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में डोडा पोस्त लाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए हल्दौर पुलिस और स्वाट टीम ने देर रात चेकिंग के दौरान पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 16 बोरों में भरा 240 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। इसकी कीमत लगभग 19 लाख रुपए बताई जा रही। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने चार मोबाइल फोन व तस्करी करने के इस्तेमाल करने वाला ट्रक भी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम सुबोध पुत्र छतर सिंह निवासी वाजिदपुर, कुलजीत पुत्र हरबंस सिंह निवासी सबदलपुर रेहरा, तिर्मल पुत्र महेश निवासी ग्राम मनोटा, शैलेंद्र पुत्र यादराम सिंह निवासी ग्राम दरियापुर व विपुल पुत्र भूपेंद्र सिंह निवासी नवादा तुला है। जो झारखंड में रांची के डाल्टनगंज से ट्रक में भरकर लाते हैं।


पुलिस पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि इस नशे के कारोबार को काफी दिनों से कर रहे हैं। डोडा को झारखंड के डाल्टनगंज से ट्रक में भरकर लाते हैं और अच्छे मुनाफे में उत्तराखंड के हरिद्वार में भेज देते हैं। वहीं इस मामले में हल्दौर थाना अध्यक्ष का कहना है कि सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। सभी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। 

AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या