आज शुक्रवार की सुबह कोतवाली देहात थाना क्षेत्र मे निजी चिकित्सक के यहाँ उपचार के दौरान हुई कांवड़िये की मौत पर आक्रोशित उसके साथियो ने हंगामा कर दिया। हंगामा कर रहे कांवड़ियो ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। इस दौरान कांवड़ियो ने हरिद्वार -काशीपुर हाईवे को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद किसी प्रकार कांवड़ियो को शांत कर यातायात सुचारु कराया। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को हिरासत मे ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपाल आयु 25 वर्ष निवासी ग्राम खड़ौआ, थाना क्षेत्र सीबीगंज, बरेली अपने भाई सतपाल व 10 से 15 अन्य साथियो के साथ हरिद्वार से कांवड़ लेने जा रहा था। आज शुक्रवार की सुबह कोतवाली देहात क्षेत्र के गाँव रोशनपुर पहुंचने पर रामपाल के सीने मे अचानक ही दर्द की शिकायत हुई। रामपाल ने गाँव के ही एक चिकित्सक को अपनी परेशानी बताई। चिकित्सक ने रामपाल की कुछ जाँच करने के बाद एक इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगने के कुछ देर बाद ही रामपाल की मौत हो गयी। रामपाल की मौत पर आक्रोशित हुए उसके साथियो ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा कर रहे कांवड़ियो ने हाईवे जाम करने के साथ ही डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगाया। मृतक के भाई सतपाल गंगवार ने बताया कि रामपाल को हल्का बुखार और दर्द था। सतपाल ने कहा कि डॉक्टर द्वारा दिए गए गलत इंजेक्शन के कारण ही उसके भाई की मौत हुई है। हंगामा कर रहे कांवड़ियो डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की।
हंगामे की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण विनय कुमार, सीओ नगीना अंजनी कुमार चतुर्वेदी व थानाध्यक्ष कोतवाली देहात परवेज कुमार मौके पर पहुंचे और कांवड़ियो को समझाने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा की गयी लगभग एक घंटे की मशक्क्त के बाद कांवड़िये शांत हुए और यातायात सुचारु हो सका। पुलिस ने आरोपी चिकित्सक को हिरासत मे ले लिया है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |