नहटौर/जिला बिजनौर - बाग मे पहुँचे गुलदार ने चौकीदार पर किया हमला, चौकीदार ने दराती से सामना कर बचाई जान, हुआ घायल - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, जुलाई 25, 2025

नहटौर/जिला बिजनौर - बाग मे पहुँचे गुलदार ने चौकीदार पर किया हमला, चौकीदार ने दराती से सामना कर बचाई जान, हुआ घायल

www.newsindia17.com

जिला बिजनौर के विभिन्न क्षेत्रो मे गुलदार द्वारा किये जा रहे हमलो के चलते आम जनमानस के मन भी भय व्याप्त हो चुका है। ग्रामीण अब अकेले खेतो की ओर जाने से भी बचने लगे है और बच्चो पर विशेष निगरानी रख रहे है। अभी तक गुलदार द्वारा किये गए हमलो में दर्जनो लोगो की मौत हो चुकी है और कई गंभीर घायल हो चुके है मगर वन विभाग कोई राहत देने मे असफल रहा है। गत बुधवार की रात नहटौर थाना क्षेत्र के गाँव मण्डोरी निवासी 7 वर्षीय बच्ची पर किये गए हमले को लोग भूला भी नही सके थे कि गुलदार ने एक बार फिर से बाग की रखवाली कर रहे एक गूंगे व्यक्ति पर हमला कर घायल कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुखलाल आयु 52 वर्ष पुत्र हीरालाल, निवासी गाँव सराय काजियान राकेश कुमार मुनि के झारखंडी मंदिर के पास स्थित आम के बाग़ में रखवाली करता है। कल गुरुवार की देर शाम वह बाग़ मे ही मौजूद था और चारपाई पर लेटा हुआ था। वह बाग़ का चक्कर लगाने के लिए उठा ही था कि घात लगाए बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। हमले के समय सुखलाल के हाथ मे दराती थी और वह भी गुलदार पर वार करने लगा। कुछ देर बाद गुलदार मौके से भाग निकला। इस हमले मे सुखलाल के हाथ और पैर पर गुलदार के पंजो से कुछ चोटे आयी। घायल सुखलाल को उपचार हेतु सीएचसी ले जाया गया।

दूसरी ओर लगातार हो रहे गुलदार के हमलो को लेकर स्थानीय निवासियो मे भय की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय निवासियो ने गुलदार को जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है। वन रेंजर गोविन्द राम गंगवार ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त हुई है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

counter
अभी तक पाठक संख्या