![]() |
अस्पताल मे जांच करती पुलिस व मृतका गुलशन की फाइल फोटो |
धामपुर के नगीना रोड स्थित एक निजी अस्पताल मे उपचार के दौरान हुई नवविवाहिता की मौत पर आक्रोशित परिजनो ने जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे परिजनो ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की। मृतका के परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने की जिद पर अड़े थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने देर शाम शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका गुलशन आयु 27 वर्ष पुत्री नसीम का निकाह 8 माह पूर्व ही शेरकोट के मौहल्ला कायस्थान निवासी फरमान पुत्र अहसान के साथ हुआ था। परिजनो ने बताया कि तेज बुखार की शिकायत होने पर गुलशन को धामपुर के नगीना रोड एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। आरोप है कि यहाँ चिकित्सको ने लापरवाही करते हुए एक गलत इंजेक्शन गुलशन को लगा दिया था। इस इंजेक्शन के लगने के बाद से गुलशन की हालत बिगड़ने लगी और शरीर नीला पड़ने लगा था। परिजनों ने इस बारे मे अस्पताल के कर्मचारियो व चिकित्सको को भी सूचित किया मगर किसी ने कोई ध्यान नही दिया और गुलशन की मौत हो गयी।
गुलशन की मौत होने पर अस्पताल कर्मियों ने परिजनों से उसका शव ले जाने को कहा। इस पर परिजनो ने हंगामा शुरू कर दिया और चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने व शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की। सीओ धामपुर अभय कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनो की चिकित्सको से हुई बातचीत के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही मौत का सही कारण पता लग सकेगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
बताया गया कि मृतका गुलशन का फरमान के साथ दूसरा निकाह हुआ था। उसका पहला निकाह 8 वर्ष पूर्व सगे मामा के पुत्र के साथ हुआ था। इस निकाह के बाद उसका तलाक हो गया था और वह मायके मे ही रह रही थी। तलाक के समय वह गर्भवती थी और मायके मे ही एक पुत्री को जन्म दिया था।