नहटौर/जिला बिजनौर - शौच के लिए गयी 11 वर्षीय बच्ची को खा गया गुलदार, गन्ने के खेत मे पड़ा मिला क्षतविक्षत शव - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, जुलाई 24, 2025

नहटौर/जिला बिजनौर - शौच के लिए गयी 11 वर्षीय बच्ची को खा गया गुलदार, गन्ने के खेत मे पड़ा मिला क्षतविक्षत शव

www.newsindia17.com
खेत मे पड़ा बच्ची का क्षतविक्षत शव व मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी रीतू रानी 

जिला बिजनौर के निवासियो मुख्य रूप से ग्रामीणो के लिए गुलदार का नाम आतंक का पर्याय बन चुका है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रो मे गुलदार का इतना भय है कि किसान खेतो पर अकेले जाने से बच रहे है। जिले मे सक्रिय हुए ये गुलदार अभी तक कई लोगो की जान ले चुके है और कई को गंभीर रूप से घायल कर चुके है। ताजा मामला जिले के नहटौर क्षेत्र से जुड़ा है। कल बुधवार की शाम क्षेत्र के गाँव मण्डोरी मे आया गुलदार एक 11 वर्षीय बच्ची को उठाकर ले गया। परिजनो द्वारा तलाश किये जाने पर आज गुरुवार की सुबह बालिका का क्षत विक्षत शव घटनास्थल से 500 मीटर की दूरी पर एक गन्ने के खेत मे पड़ा मिला। गुलदार ने बच्ची के धड़ को शरीर से अलग कर दिया था और पेट का मांस खा गया था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वन विभाग के अधिकारी, सीओ व एसडीएम भी मौके पर पहुंचे।


प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव मण्डोरी निवासी रवि कुमार की पुत्री कनिका आयु 11 वर्ष कल बुधवार की शाम लगभग 7 बजे घर के पास ही स्थित खेत मे शौच के लिए गयी थी। बताया गया कि इसी दौरान खेत से निकलकर आया गुलदार बच्ची को उठाकर ले गया। बच्ची के काफी देर तक वापस न आने पर परिजनों को चिंता हुई और ग्रामीणो के साथ कनिका की तलाश मे जुट गए। ग्रामीणो ने वन विभाग को भी सूचना दी। परिजन व ग्रामीण रात भर बच्ची के तलाश करते रहे मगर कुछ पता नही लग सका। आज गुरुवार की सुबह बच्ची की तलाश मे जुटे परिजन घर के पास ही स्थित ही गन्ने के खेत में पहुंचे। जहाँ बच्ची का क्षतविक्षत शव पड़ा हुआ था। शव की हालत देख ग्रामीणो की आँखे नम हो गयी व बच्ची के माँ बेहोश होकर गिर गयी।


गुलदार के हमले मे हुई बच्ची की दर्दनाक मौत पर आक्रोशित परिजनो व ग्रामीणो ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम धामपुर रितु रानी व सीओ अभय कुमार पांडे मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे परिजनो व ग्रामीणो को शांत किया। अधिकारियो ने बच्ची के परिजनो व ग्रामीणो को गुलदार को पकड़वाने व गाँव मे प्रकाश व्यवस्था आदि की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया।

conter12
अभी तक पाठक संख्या