मुरादाबाद पुलिस ने पुराने क्षतिग्रस्त स्कूल में चल रही अवैध शस्त्र निर्माण की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के पास से अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गए है। अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।
एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने उक्त मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अनीस पुत्र शरीफ, निवासी गाँव उमरी कलां, थाना कांठ गाँव में ही स्थित स्कूल की क्षतिग्रस्त इमारत में अवैध शस्त्र निर्माण की फैक्ट्री संचालित कर रहा था। एसपी क्राइम ने बताया कि अभियुक्त को प्रभारी निरीक्षक कांठ योगेंद्र कुमार सिंह व उनकी टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी थाना छजलैट में दुष्कर्म का एक मुकदमा दर्ज है तथा जनपद बिजनौर के स्योहारा थाने का गैंगस्टर में वांछित अभियुक्त है। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव के कारण इस समय तमंचों की मांग है और वह दिन रात काम कर रहा था। पुलिस के अनुसार अभियुक्त ने कई लोगो को तमंचे बेच भी दिए है। पुलिस ने अभियुक्त से तमंचे खरीदने वाले लोगो के नाम पते की जानकरी भी जुटा ली है। इन सभी की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस टीम लगाई गयी है।
एसपी क्राइम ने बताया कि अभियुक्त के पास से 315 बोर के 2 तमंचे, 12 बोर का एक तमंचा, 01 तमंचा पोनिया, 03 अर्धनिर्मित तमंचे व कारतूस बरामद किये गए है। अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
अभी तक पाठक संख्या |