पुलिस अधीक्षक बिजनौर नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व मादक पदार्थो के क्रय विक्रय व परिवहन पर रोक लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रतिदिन गिरफ्तारियों को क्रम जारी है। इसी के तहत हल्दौर पुलिस ने आज मंगलवार को 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास से 02 किलो अवैध डोडा चूर्ण बरामद किया है। अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की गयी है।
थानाध्यक्ष हल्दौर ने बताया कि पुलिस टीम ने आज मंगलवार को अभियुक्त अतीक पुत्र अय्यूब, निवासी ग्राम महमदाबाद, थाना क्षेत्र हल्दौर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के पास से 02 किलो अवैध डोडा चूर्ण बरामद किया गया है। इस मामले में अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट समेत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की गयी है।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक श्रीपाल यादव,हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल सोहित कुमार व ओमवीर सिंह शामिल रहे।
अभी तक पाठक संख्या |