![]() |
करणी सेना का कथित नेता योगेंद्र सिंह राणा व सपा साँसद इकरा हसन |
उत्तर प्रदेश के कैराना से लोकसभा सांसद इकरा हसन पर फेसबुक के माध्यम से अशोभनीय टिप्पणी किये जाने के मामले मे मुरादाबाद के कटघर थाने मे करणी सेना के कथित नेता योगेंद्र सिंह राणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से योगेंद्र राणा फरार है। समाजवादी पार्टी की अधिवक्ता सभा की महानगर अध्यक्ष सुनीता सिंह द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर दर्ज किये गए मुकदमे मे आरोप लगाया गया है कि योगेंद्र सिंह राणा द्वारा की गयी टिप्पणी ने केवल मानहानि पूर्ण है बल्कि एक महिला के आत्मसम्मान को भी ठेस पहुंचाती है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि योगेंद्र सिंह राणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
पाठको को बताना उचित होगा कि करणी सेना के कथित नेता योगेंद्र सिंह राणा ने गत 19 जुलाई को फेसबुक पर पोस्ट की गयी एक वीडियो मे महिला साँसद पर अभद्र टिप्पणी की थी। योगेंद्र यादव ने कहा था कि कैराना सांसद इकरा हसन अभी अविवाहित हैं। मैं भी देखने में उनसे कम खूबसूरत नहीं हूं। मेरा घर मकान भी ठीकठाक है। मेरे पास जमीन जायदाद और माल भी कम नहीं है। मुरादाबाद में मेरे कई मकान हैं। मैंने अपनी पत्नी से भी पूछ लिया है। इकरा हसन चाहें तो मुझसे शादी कर सकती हैं। मैं उन्हें अपने घर में नमाज पढ़ने की इजाजत दे दूंगा। लेकिन एक शर्त है कि असदुद्दीन और अकबरुद्दीन ओवैसी मुझे जीजा कहकर बुलाएंगे। मुझे इकरा हसन से निकाह कबूल है ...कबूल है... कबूल है। इस पोस्ट के बाद विवाद बढ़ने लगा था और योगेंद्र सिंह राणा ने दो घंटे बाद इस पोस्ट को हटा भी दिया था। योगेंद्र सिंह राणा द्वारा की गयी उक्त पोस्ट पर अखिलेश यादव व डा0 एसटी हसन भड़क उठे थे।
उक्त मामले मे कृष्णापुरम कॉलोनी निवासी सुनीता सिंह द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर कल रविवार को योगेंद्र सींग राणा के खिलाफ कई संगीन धाराओ मे मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जाँच मे जुटी है। दूसरी ओर सपा साँसद पर की गयी अशोभनीय टिप्पणी को लेकर सपाइयों मे रोष व्याप्त है। सपा की मुरादाबाद इकाई के अध्यक्ष जयवीर सिंह यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसपी सिटी कार्यालय पहुंच कर विरोध जताया और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |