जिला बिजनौर की मंडावली थाना पुलिस ने कल सोमवार की रात हुई मुठभेड़ के बाद नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म कर फरार चल रहे 25 हजार के ईनामी ई रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए आरोपी के कब्जे से एक बाइक व तमंचा भी बरामद किया है। मुठभेड़ के दौरान घायल हुए आरोपी को उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र की गाँव निवासी किशोरी कोचिंग के लिए ई रिक्शा द्वारा नजीबाबाद आने की घर से चली थी। इसी दौरान ई रिक्शा चालक अरुण पुत्र संजीव, निवासी गाँव विजयपुर बैटरी बदलने के बहाने छात्रा को ग्राम राहतपुर खुर्द के पास स्थित एक बाग मे ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस मामले मे पीड़िता के पिता द्वारा थाना मंडावली मे आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर फरार चल रहे आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हजार का ईनाम भी घोषित किया था। कल सोमवार की रात चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने सबलगढ़ -मढ़ैया सम्पर्क मार्ग स्थित नहर की पटरी पर एक बाइक सवार को आते हुए देखा और रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देख बाइक सवार ने मौके से भागने का प्रयास किया और बाइक सहित गिर गया। इसी दौरान आरोपी ने तमंचा निकाला और पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गयी जबाबी कार्रवाई मे एक गोली आरोपी के पैर मे जा लगी और घायल होकर गिर गया। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए आरोपी के कब्जे से एक बाइक, तीन कारतूस व एक तमंचा बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |