फिल्म Udaipur Files को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा करने से किया इनकार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, जुलाई 25, 2025

फिल्म Udaipur Files को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा करने से किया इनकार

इंटरनेट डेस्क। देश के शीर्ष न्यायालय ने उदयपुर फाइल्स फिल्म को लेकर आज बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज पर तत्काल कोई रोक लगाने से इनकार कर दिया है।

खबरों के अनुसार, उदयपुर फाइल्स फिल्म लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सभी संबंधित पक्षों को दिल्ली हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया है। उदयपुर फाइल्स में राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की 2022 में हुई नृशंस हत्या को नाटकीय रूप से दिखाने का दावा किया गया है।

खबरों के अनुसार, उच्चतम न्यायालय की ओर से दिल्ली उच्च न्यायालय से आगामी सोमवार यानी 28 जुलाई को मामले की सुनवाई करने और लंबित याचिकाओं पर फैसला लेने की बात कही है।

सुप्रीम कोर्ट ने आज फैसला लेते हुए कहा कि उसकी ओर से उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर कोई रोक नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उचित आदेश पारित करना दिल्ली हाईकोर्ट पर निर्भर है। वहीं फिल्म निर्माता ने उच्चतम न्यायालय से अपनी याचिका वापस ले ली है।

PC:livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें