आज मंगलवार को कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के जंगल में एक ग्रामीण का शव पेड़ से लटका मिलने पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर आवश्यक कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को थाना क्षेत्र के गाँव लल्लावाला के जंगल में एक ग्रामीण का शव पेड़ से लटका मिला। ग्राम प्रधान द्वारा मिली सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया। मृतक की शिनाख्त विनोद कुमार आयु 35 वर्ष पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम सदरुद्दीननगर, थाना क्षेत्र नहटौर के रूप में हुई। बताया गया कि विनोद कुमार का किसी बात पर अपनी पत्नी से विवाद हुआ था। इस विवाद में विनोद ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी। इसी घटना से क्षुब्ध विनोद ने फाँसी लगाकर ये कदम उठाया है।
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक रविंद्र वशिष्ठ ने बताया कि एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।
अभी तक पाठक संख्या |