संभल - ग्रामीण की हत्या कर शव व बाइक जलाने के आरोपी पिता - पुत्र को गिरफ्तार, पुत्री पर बुरी नजर रखने पर दिया था घटना को अंजाम - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, अप्रैल 08, 2024

संभल - ग्रामीण की हत्या कर शव व बाइक जलाने के आरोपी पिता - पुत्र को गिरफ्तार, पुत्री पर बुरी नजर रखने पर दिया था घटना को अंजाम

www.newsindia17.com

संभल पुलिस ने गत 5 दिन पूर्व असमोली थाना क्षेत्र में ग्रामीण की हत्या कर शव जलाने के मामले में पिता पुत्र को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी पिता ने बताया कि उसकी बेटी पर गलत नजर रखने के कारण इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।


उक्त मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गत 2 अप्रैल की रात कय्यूम निवासी मालपुर उर्फ़ मल्लपूरा का शव गाँव के बाहर पड़ा मिला था। शव को जलाने एक साथ ही कय्यूम की बाइक को भी जला दिया गया था। पुलिस द्वारा मामले की जांच के दौरान इरफ़ान व उसके पुत्र हाशिम निवासी गांव मालपुर का नाम सामने आया था। पुलिस द्वारा दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया। आरोपी इरफ़ान ने बताया कि पहले वह परिवार सहित गाँव मालपुर में ही रहता था। इस दौरान गाँव निवासी कय्यूम का उनके घर आना जाना था। इरफ़ान ने बताया कि कय्यूम उसकी पुत्री से बातचीत करता था जो उन्हें नागवार गुजरता था। कय्यूम को कई बार समझाने पर भी कोई बदलाव नहीं आ सका था। कय्यूम की हरकतों से परेशान होकर इरफ़ान अपने परिवार को लेकर मुरादाबाद के नियामतपुर इकटोरिया में किराए के मकान में रहने लगा था। इरफ़ान ने किसी को भी इस बारे ने नहीं बताया था। कय्यूम ने इस बारे में भी कही से पता कर लिया और यहाँ भी आने जाने लगा। गत 1 अप्रैल को कय्यूम के आने पर उसे वापस जाने को कहा मगर वह नहीं माना। कय्यूम की इस हरकत पर आक्रोशित होकर पिता - पुत्र ने रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। कय्यूम की हत्या करने के बाद पिता - पुत्र ने उसके शव को बाइक पर लादा और मालपुर के जंगल में लाकर पेट्रोल डालकर बाइक सहित जला दिया। आरोपियों ने बताया कि उन्हें रास्ते में पुलिस चेकिंग के दौरान पकड़े जाने का डर था इसलिए उन्होंने शव को बीच में इस तरह रखा था जैसे कोई बैठा हो।


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के दौरान इरफ़ान व उसका पुत्र हाशिम बाइक पर जाते नजर आये थे। इन दोनों के बीच एक व्यक्ति और बैठा हुआ था। पेट्रोल पंप की सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर इरफ़ान एक बोतल में पेट्रोल लेता हुआ देखा गया था। इसी के आधार पर पुलिस ने पिता - पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।


आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष असमोली हरीश कुमार के अतिरिक्त उप निरीक्षक उपेंद्र मलिक, सर्विलांस प्रभारी रामवीर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल योगेश तोमर, मूला सिंह, कांस्टेबल विकेश कुमार, रोबिन राठी व मोहित गौतम आदि शामिल रहे। 

best free website hit counter
अभी तक पाठक संख्या