मेरठ - 13 वर्षीय छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म का प्रयास, पीड़ित परिवार ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार, थाना पुलिस पर लगाया कार्रवाई न करने का आरोप - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, अप्रैल 08, 2024

मेरठ - 13 वर्षीय छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म का प्रयास, पीड़ित परिवार ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार, थाना पुलिस पर लगाया कार्रवाई न करने का आरोप

www.newsindia17.com
जनपद मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र से एक 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा को मनचलो द्वारा अपहरण कर दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि स्थानीय पुलिस से शिकायत जाने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आज सोमवार को पीड़िता के परिजनों ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई किये जाने की गुहार लगाई है। एसएसपी द्वारा मामले की जांच कराकर कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया है।

पीड़िता के पिता द्वारा एसएसपी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया है कि गत 5 अप्रैल की शाम उसकी 13 वर्षीय पुत्री जो कक्षा 8 की छात्रा है। इसी दौरान बाइक सवार गांव के 2 युवक वहाँ पहुंचे और छात्रा का अपहरण कर खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। छात्रा किसी प्रकार आरोपियों के चंगुल से बचकर घर पहुँची और परिजनों को आपबीती बताई। घटना की जानकारी होने पर परिजन छात्रा को लेकर स्थानीय थाने गए और आरोपियो के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि इसके बाद भी पुलिस ने दबंगो  खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।

पीड़ित परिवार ने आज सोमवार को एसएसपी को दिए गए शिकायती पत्र में घटनाक्रम बताते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है। मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने जांच कराकर कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया है। 
hit counter
अभी तक पाठक संख्या