जिला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र के एक गांव निवासी अपने प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी युवती लगभग 100 किलोमीटर दूर से आकर धरने पर बैठ गयी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस युवती को थाने ले आयी। युवती थाने में भी युवक के साथ शादी के जिद पर कायम रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला बिजनौर निवासी एक युवती का ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव में अपने रिश्तेदारी में आना-जाना था। इसी दौरान युवती की जान पहचान गांव निवासी एक युवक से हुई और धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया। इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी। युवती का कहना है कि कुछ दिन बाद शादी कराने को कहने पर परिजनों ने मना कर दिया। इस पर युवती बिजनौर स्थित अपने घर से करीब 100 किलोमीटर दूर ठाकुरद्वारा क्षेत्र स्थित प्रेमी के घर जा पहुंची और युवक से शादी करने की जिद पर उसके घर पर ही धरने पर बैठ गई। इसको लेकर गांव में पंचायत भी हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। इसके बाद 112 डायल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस प्रेमी युगल को थाने ले आई। युवती यहां भी शादी की जिद पर अड़ी रही। उनका कहना था कि अब तो जीना मरना इन्हीं के साथ हैं।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि दोनों बालिग हैं। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकती। बालिग होने के चलते दोनों को अपनी मर्जी से जिंदगी जीने का अधिकार है।
अभी तक पाठक संख्या |