8 जून को नहीं, इस दिन तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे Narendra Modi! - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, जून 07, 2024

8 जून को नहीं, इस दिन तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे Narendra Modi!

इंटरनेट डेस्क। अब लगभग तय हो गया है कि नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। बुधवार को पीएम आवास में हुई बैठक में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक में इस बात पर मुहर लग चुकी है।

लोकसभा चुनाव में इस बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने 293 सीटों पर जीत हासिल कर बहुमत हासिल किया है। अब एनडीए की ओर से नरेंद्र मोदी को नेता चुना गया। सभी घटक दलों की ओर से समर्थन का पत्र सौंप दिया गया है। नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख को लेकर हालांकि संशय बना हुआ है। खबरों की मानें तो अब शपथ ग्रहण समारोह की तारीख में बदलाव हुआ है।

नरेन्द्र मोदी अब नौ जून को शाम छह बजे पीएम पद की शपथ लेेंगे। इससे पहले खबर आई थी कि वह आठ जून को पीएम पद की शपथ लेंगे। नरेन्द्र मोदी शपथ लेते ही लगातार तीन बाद देश का प्रधानमंत्री बनने का पंडित जवाहर लाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

PC:news18
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें