बिजनौर नगर कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता का शव फाँसी के फंदे पर लटका मिलने पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजने के साथ ही मृतका के मायके वालो को सूचित किया। मौके पर पहुंचे मृतका के मायके पक्ष ने हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी, उत्तराखंड निवासी रीता का विवाह लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व मोहल्ला काजीपाड़ा निवासी सोल्जर नामक युवक के साथ हुआ था। वर्तमान में दंपत्ति के एक बच्ची भी है। कल गुरुवार को विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्तिथियों में घर में ही फाँसी के फंदे पर लटका मिला। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
पुलिस द्वारा सूचना दिए जाने पर आज शुक्रवार को मौके पर पहुंचे मृतका के मायके वालो ने हत्या का आरोप लगाया है। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
अभी तक पाठक संख्या |