अमरोहा - दहेज की माँग पूरी न होने पर विवाहिता को तीन तलाक देकर घर से निकाला, पति समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, जून 06, 2024

अमरोहा - दहेज की माँग पूरी न होने पर विवाहिता को तीन तलाक देकर घर से निकाला, पति समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

www.newsindia17.com

तीन तलाक व दहेज प्रताड़ना को रोके जाने व आरोपियो के लिए कड़ी सजा का कानून बना दिए जाने के बाद भी इन मामलो में कोई विशेष कमी नहीं आयी है। आज भी मीडिया माध्यमों में दहेज प्रताड़ना, तीन तलाक, दहेज हत्या के मामले सुर्खियों में बने रहते है। ऐसा ही एक मामला जनपद अमरोहा के नौगावा थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहाँ दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर विवाहिता को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया गया। पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव बीलना निवासी तौफीक अहमद ने वर्ष 2019 में अपनी पुत्री नरगिस का निकाह शकील निवासी जहानाबाद गंज, जिला बिजनौर के साथ किया था। आरोप है कि निकाह के कुछ समय बाद से ही पति व ससुराल के अन्य सदस्यों ने कम दहेज लाने का ताना देते हुए नरगिस को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। नरगिस पर मायके से 10 लाख रूपये व बाइक लाने का दबाब बनाया जा रहा था। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच कई बार वार्ता हुई मगर नरगिस के ससुराल पक्ष का व्यवहार नहीं बदला। इसी विवाद के चलते नरगिस के पति ने मारपीट कर उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इसके बाद से पीड़िता अपने मायके में रह रही है।


पुलिस ने पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पति शकील, असलम, रिहाना, आसिया के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। 

hit counter
अभी तक पाठक संख्या