जनपद संभल के जुनावई थाना क्षेत्र में आज मंगलवार की सुबह पुत्र के साथ मिट्टी खोदने गए एक ग्रामीण की ढांग के नीचे दबकर मौत हो गयी। ग्रामीण की दर्दनाक मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के ग्राम मढ़कावली का निवासी कोमिल सिंह आयु 60 वर्ष पुत्र शिवनारायण अपने पुत्र चरण सिंह को साथ लेकर गाँव के पास के तालाब से मिट्टी खोदने गया था। बताया गया कि कोमिल सिंह मिट्टी खोद रहा था जबकि उसका पुत्र चरण सिंह बैलगाड़ी में मिट्टी भर रहा था। इसी दौरान अचानक मिट्टी की एक ढांग गिरने पर कोमिल सिंह उसके नीचे दब गया। पिता व पुत्र की चीख पुकार सुनकर आसपास के खेतो में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने फावड़े की मदद से मिट्टी को हटाकर कोमिल सिंह को बाहर निकाला। परिजन कोमिल सिंह को एक निजी चिकित्सक एक पास लेकर गए। जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया।
कोमिल सिंह का शव गाँव पहुंचने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक के 01 पुत्री व 03 पुत्र है। सभी की शादी हो चुकी है। इंस्पेक्टर क्राइम सत्य विजय सिंह ने बताया कि ढांग के नीचे दबने पर एक ग्रामीण की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।
अभी तक पाठक संख्या |