मेरठ - बुलंदशहर मार्ग पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई यात्रियों से भरी कार, 3 की मौत 7 गंभीर घायल - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, जून 11, 2024

मेरठ - बुलंदशहर मार्ग पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई यात्रियों से भरी कार, 3 की मौत 7 गंभीर घायल

www.newsindia17.com

आज मंगलवार की तड़के मेरठ -बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में 3 लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चरी भिजवाया तथा घायलों को उपचार हेतु मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया। पुलिस ने सभी के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाँव धानोता के समीप सड़क किनारे एक ख़राब ट्रक खड़ा था। मंगलवार तड़के करीब 4 बजे पीलीभीत से पंजाब जा रही यात्रियों से भरी एक कार ट्रक से जा टकराई। इस दुर्घटना में कार चालक जुनैद आयु 22 वर्ष पुत्र जमील अहमद निवासी नवाबगंज बरेली, अनिल कश्यप आयु 28 वर्ष पुत्र मूलचंद कश्यप निवासी लखा खारा थाना गजरौला पीलीभीत, सुनील कश्यप आयु 20 वर्ष पुत्र मूलचंद कश्यप की मौके पर ही मौत हो गयी। इसके अतिरिक्त इस हादसे में प्रेमपाल पुत्र दयाराम निवासी लखा खारा, श्यामू मिश्रा पुत्र वेद प्रकाश मिश्रा निवासी लखा खारा, सूरजपाल पुत्र दयाराम पाल निवासी लखा खारा, आनंदपाल पुत्र छोटेलाल निवासी मुरैना थाना देवरिया अनिल पुत्र दिलीप कुमार निवासी सुहादा थाना गजरौला, प्रदीप पुत्र दयाराम निवासी लखा खारा, हरिओम पुत्र मुन्ना लाल निवासी पुरैना थाना देवरिया सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के नीचे फंस चुकी कार को निकाल कर सभी घायलों को मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया तथा तीनों शवों को मोर्चरी भेज दिया। पुलिस ने सभी के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। 

hit counter
अभी तक पाठक संख्या