रामपुर - पुलिस ने किया किशोरी पर हुए जानलेवा हमले का चौंकाने वाला खुलासा, पुत्री के अवैध सम्बन्ध होने के शक में पिता ने ही मारी थी गोली - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, जून 12, 2024

रामपुर - पुलिस ने किया किशोरी पर हुए जानलेवा हमले का चौंकाने वाला खुलासा, पुत्री के अवैध सम्बन्ध होने के शक में पिता ने ही मारी थी गोली

www.newsindia17.com

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक नाबालिग लड़की की गोली मारकर की गयी हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने नाबालिग की हत्या के आरोपी उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने गुनाह कबूल किया है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।


पाठको को बताना उचित होगा कि गत दिनों बिलासपुर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी थी। इस तहरीर ने बताया गया था किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी 17 वर्षीय पुत्री को गोली मार दी है। तहरीर में बताया गया था कि गोली उसकी जाँघ में लगी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। इस मामले की जाँच के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बिलासपुर द्वारा टीम गठित की गयी थी। पुलिस द्वारा की गयी जांच व मुखबिरों से मिली जानकारी में इस हत्याकांड को अंजाम देने वालो में मृतका के पिता का नाम ही सामने आया। इसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की तथा मृतका के परिजनों से भी गहनता से पूछताछ की। 


इसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बेटी के देर रात घर पर न मिलने पर अवैध सम्बन्धो के शक में उसने ही गोली मारी थी। पुलिस ने आरोपी पिता के कब्जे से एक तमंचा भी बरामद किया है। हत्याकांड के खुलासे के साथ ही बिलासपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। 

website counter
अभी तक पाठक संख्या