कल सोमवार की देर रात मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में फरार चल रहा एक गौकश पैर में गोली लगने पर घायल हो गया। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल हुए गौकश को गिरफ्तार कर उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गए आरोपी पर 01 दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। आरोपी लम्बे समय से फरार चल रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल सोमवार की देर रात मुखबिर ने लिसाड़ी गेट पुलिस को सूचना दी कि मजीदनगर निवासी शादाब उर्फ़ चूहा पुत्र जमील जो गौकशी व जानलेवा हमले के मामले में वांछित है सुहेल गार्डन में छिपा हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने सुहेल गार्डन पहुंचकर घेराबंदी कर बदमाश को ललकारा। जिस पर बदमाश ने पुलिस टीम पर गोलियाँ चलानी शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गयी जबाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी। गोली लगने पर घायल हुआ बदमाश मौके पर ही गिर गया। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल हुए बदमाश को गिरफ्तार कर उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
थाना प्रभारी लिसाड़ी गेट जितेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किये गए बदमाश का नाम शादाब है और उसके खिलाफ लिसाड़ी गेट थाने सहित जिले के अन्य थानों में 01 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। बदमाश गौकशी के एक मामले में फरार चल रहा था। बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
अभी तक पाठक संख्या |