जिला रामपुर की टांडा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए कल सोमवार की देर रात गौकशी के इरादे से आये तीन बदमाशो को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए बदमाशो के पास से दो अवैध तमंचे, तीन कारतूस बिना नंबर प्लेट लगी एक टेरेनो कार व पशु वध के उपकरण बरामद किये है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए तीनो आरोपियो का सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल सोमवार की शाम टांडा पुलिस को सूचना मिली थी कि गौकशी करने के इरादे से कुछ बदमाश सिकमपुर गांव के जंगल मे पहुंच रहे है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पुलिस टीम सिकमपुर के जंगल मे पहुंच गयी। पुलिस ने एक कार को वहां आता देख रूकने का इशारा किया मगर कार सवार बदमाश गाड़ी को वापस घुमाकर जंगल की ओर भागने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान उनकी कार जंगल मे बनी एक ट्यूबवेल की कोठरी से जा टकराई और बदमाश बाहर गिर गए। कार से बाहर आये बदमाशो ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गयी जबाबी कार्रवाई मे एक बदमाश गोली लगने पर घायल होकर गिर गया। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए घायल हुए बदमाश व घास मे लेटे उसके साथियो को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे बदमाशों ने अपने नाम सलमान, निवासी रुकंदी सराय, संभल, फैजान निवासी रुकंदी सराय, संभल तथा सलीम निवासी गांव तोड़ीपुरा बताये। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए बदमाशो के पास से दो तमंचे, तीन कारतूस, बिना नंबर की एक कार व कार की डिग्गी मे रखे पशु वध के उपकरण आदि बरामद किये है। मुठभेड़ के दौरान घायल हुए बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार किये बदमाशो ने पुलिस को बताया कि वे तीनो एक राय होकर गौवंशीय पशुओ का वध करते हाउ और कई बार गौकशी सहित कई अन्य मामलो मे भी जेल जा चुके है। वे आवारा गौवंशीय पशु को तलाश कर रहे थे। उन्होंने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया था मगर सलमान के घायल होने पर सभी पकड़े गए। बताया गया कि गिरफ्तार किये गए सलीम के खिलाफ थाना मंझोला मुरादाबाद, थाना मैनाठेर व रामपुर के थाना स्वार, थाना टांडा व थाना टांडा रामपुर मे कई आपरधिक मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार किये गए आरोपियो को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |